गढवा जिले के धुरकी प्रखंड में अब भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है..यहां शक्ति गांव स्थित बीयवा टोला मे आजादी के बाद से आज तक पक्की सड़क नहीं पहुंची है. टोले के लोग पगडंडी के सहारे मुख्य मार्ग पहुंचते हैं. ग्रामीणों ने मुखिया पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है कि बीयवा टोले के लोगो ने कई बार अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. बीयवा टोला में 60 परिवार रहते हैं। बीयवा टोला में प्राथमिक स्कूल, आंगनबाड़ी भवन भी है लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क नहीं है. टोले मे किसी की तबीयत खराब होने पर उसे डोली पर उठाकर ले जाना पड़ता है । सबसे ज्यादा मुश्किल का सामना बरसात के दिनों में करना पड़ता है।