Latest Updates

त्रिपुरा में चुनाव से पहले बीजेपी और टीएमसी आमने सामने है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर - The Media Houze

त्रिपुरा में 25 नवंबर को होने वाले निकाय चुनावों से पहले बीजेपी और टीएमसी में तकरार बढ़ गयी है.हत्या की कोशिश के आरोप में अगरतला में TMC यूथ प्रेसिडेंट शायनी घोष की गिरफ्तारी के बाद पार्टी के सांसद दिल्ली पहुंच गए हैं। आज दिल्ली में TMC के 15 सांसद धरना देंगे। टीएमसी सांसदों ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात का समय मांगा है। त्रिपुरा में हिंसा की घटना को लेकर टीएमसी सुप्रीम कोर्ट भी जा जाएगी। शायनी घोष की गिरफ्तारी के बाद कल अगरतला में बीजेपी और TMC के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई । इस झड़प में TMC के कई कार्यकर्ताओं समेत नेता शुबोल भोमिक भी घायल हो गए । इस घटना के बाद TMC ने राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला बोल और आरोप लगाया कि बीजेपी लोकतंत्र का मज़ाक उड़ा रही है । वहीं पुलिस का कहना है कि शायनी घोष की गिरफ्तारी प्राथमिक सबूतों के आधार पर की गई है. उनपर गंभीर आरोप हैं. इस बीच आज TMC सांसद अभिषेक बनर्जी अगरतला में रोड शो करेंगे । यानि टीएमसी और बीजेपी के बीच तनातनी बढ़ने वाली है।

Place your Ads

The Media Houze