पाकिस्तान के बाद अब चीन ने अफगानिस्तान के मुद्दे पर दिल्ली में होने वाली NSA की बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है. मीटिंग में शामिल नहीं होने का जवाब देते हुए चीन ने कहा कि वो 'शेड्यूलिंग मुद्दे' की वजह से हिस्सा लेने में असमर्थ है. 10 नवंबर को दिल्ली में क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता होनी है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बैठक की अगुवाई करेंगे. इस कॉन्फ्रेंस में रूस और ईरान समेत सभी मध्य एशियाई देशों के NSA शामिल होंगे. बैठक में उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान शामिल होंगे. चीन से पहले पाकिस्तान ने भी इस बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया था इससे पहले ईरान ने साल 2018 और 2019 में इसी तरह की बैठकों की मेजबानी की थी. तब भी पाकिस्तान किसी भी बैठक में शामिल नहीं हुआ था, लेकिन चीन शामिल हुआ था. अफगानिस्तान को लेकर होने वाली बैठक से पहले अजीत डोभाल ने उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान के NSA के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे.