पंजाब कांग्रेस में अगर फिर कोई उठापटक नहीं हुआ तो नवजोत सिंह सिद्धू नये प्रदेश अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक पार्टी जल्द ही सिद्धू के नाम की घोषणा कर सकती है। हालांकि सूत्रों से ये भी जानकारी है कि पंजाब प्रभारी हरीश रावत के साथ हुई मीटिंग में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू से माफी मांगने की शर्त रखी है जबकि हरीश रावत ने कैप्टन से मुलाकात के ठीक बाद बयान दिया था कि अमरिंदर सिंह आलाकमान का हर फैसला मानने को तैयार हो गए हैं। वहीं नवजोत सिंह सिद्धू अपने पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष समेत कई बड़े नेताओँ से मिले। पार्टी ने पंजाब कांग्रेस में किसी तरह के विवाद ना होने की सफाई दी। इन सबके बीच देर रात तक कैप्टन अमरिंदर सिंह के फार्महाऊस पर बैठक हुई.बाद में प्रताप बाजवा, राणा गुरमीत समेत कुछ नेता बैठक से निकलते दिखे लेकिन किसी ने भी मीडिया से कोई बात नहीं की.