Latest Updates

'ला नीना' के कारण पूरी दुनिया में ठंड, इस बार भारत पर 'ला नीना' का कहर - The Media Houze

पहले रिकॉर्ड तोड़ गर्मी फिर रिकॉर्ड तोड़ बारिश, ऐसे में अब ये आशंका भी जताई जाने लगी है कि कि क्या इस बार रिकॉर्ड तोड़ ठंड भी पड़ेगी. आपको बता दें कि आपकी ये आशंका शत प्रतिशत सही है. मौसम वैज्ञानिक भी इस बात का दावा कर रहें हैं कि इस बार कड़ाके की ठंड आपको अधिक सताने वाली है. मौसम वैज्ञानिकों के इस आशंका की वजह है ला नीना. वैज्ञानिकों के अनुसार ला नीना प्रशांत महासागर में होने वाली एक ऐसी प्राकृतिक गतिविधि है जिससे पूरी दुनिया की ठंड पर असर पड़ता है. इस साल ला नीना भारत में अपना क़हर बरसाने वाला है जिसका नतीजा यह होगा कि तापमान 3 डिग्री तक गिर जाएगा. ला नीना क्या है, इसे समझने के लिए हमने मौसम वैज्ञानिक से बात की. मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर की मानें तो इसी सप्ताह से दिल्ली में ठंड बढ़ेगी..क्योंकि अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट होने लगी है. रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों के अमुसार ला नीना के कारण इस साल औसत तापमान में 3 डिग्री की और गिरावट होगी. पिछले साल दिल्ली का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गया था यानि इस बार दिल्ली वाले 1 डिग्री वाली ठंड का टॉर्चर झेल सकते हैं. हालांकि जैसे जैसे ठंड बढेगी वैसे वैसे प्रदूषण से भी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

Place your Ads

The Media Houze