Latest Updates

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीत लहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 'उत्तर भारत में अगले 2 दिन चलेगी शीतलहर' - The Media Houze

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.. कुल्लू से लेकर मनाली तक और शिमला से लेकर श्रीनगर तक बर्फ की चादर से ढके नजर आ रहे हैं. आलम ये है कि कहीं-कहीं तो बर्फबारी ने कई साल के रिकॉर्ड तक तोड़ दिए हैं. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और कड़ाके की ठंड का असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ता दिख रहा है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्से शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में हैं. राजधानी में दिल्ली में आज सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया. राजस्थान में ठंड के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं. राजस्थान के कई जिलों में पारा माइनस में पहुंत गया है टोंक में तो घर के बाहर खड़ी गाड़ियों पर ओस की बूंदें जम गई हैं मध्य प्रदेश के डिंडोरी में भी तापमान माइनस में पहुंच गया है. तिहाई दिसंबर बीतते-बीतते सर्दी बढ़नी शुरू हो गई है जिससे दिल्ली वाले सिहर उठे हैं। पिछले दो दिनों से तापमान में लगातार भारी गिरावट देखने को मिल रही है और इसका नतीजा ये है कि ठिठुरन बढ़ गई है। आज सुबह-सुबह जब दिल्ली वाले उठे तो सर्द हवाओं से सिहर उठे। कल के मुकाबले दिल्ली के तापमान में करीब ढेड डिग्री तक की गिरावट दर्ज हुई और न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री के आसपास नोट किया गया। दिल्ली में जोरदार ठंड पड़ रही है सुबह-सुबह हल्का कोहरा भी नजर आया। कोहरे की वजह से सुबह सात बजे का हाल ये था कि हर तरफ धुंधला-धुंधला ही नजर आ रहा था। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से दिल्ली के टेम्प्रेचर में गिरावट दर्ज हुई है। कड़ाके की सर्दी से उन्हें ज्यादा परेशानी हुई जो सुबह-सुबह टहलने और साइकिलिंग के लिए निकलते हैं। दिल्ली में रात के समय ज्यादातर रेन बेसेरों में लोगों की भीड़ काफी बढ़ गई है. ठंड बढ़ने के साथ- साथ रैन बसेरों में आने वाले बेसहारा लोगों की संख्या बढ़ने लगी है. मौसम विभाग ने उत्तरी भारत में अगले दो दिन तेज शीत लहर का अनुमान जताया है. 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं के कारण ठंड और बढ़ने वाली है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में शीतलहर के कारण लोगों को कड़ाके की ठंड़ का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि यूपी, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में आज का दिन काफी ठंडा रह सकता है

Place your Ads

The Media Houze