कोरोना की तीसरी लहर ने भले ही दस्तक ना दी हो लेकिन इसका खतरा बरकरार है. देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जम्मू कश्मीर में भी कोरोना संक्रमण के नए मामलों से टेंशन बढ़ गई है. 24 घंटे में जम्मू कश्मीर में कोरोना से 111 लोग संक्रमित हुए हैं. जम्मू में 19 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं तो वहीं कश्मीर में 92 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जम्मू कश्मीर त्योहार और शादी के सीजन में कोविड नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं. इसी का असर दिखाई दे रहा है. नए मामलों में पूरे परिवार संक्रमित हो रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए श्रीनगर के 5 इलाकों में 10 दिन के लिए सख्त कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. वहीं यूपी के कानपुर में जीका वायरस का कहर जारी है. यहां अबतक जीका वायरस के 89 मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार उन घरों की जांच कर रही है, जहां ज्यादा केस सामने आए हैं. कन्नौज में जीका वायरस का पहला केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. मरीजों के लिए 150 बेड तैयार किए गए हैं.