दुनिया भर के करीब 38 देशों में फैल चुके OMICRON वैरिएंट से पूरी दुनिया दहशत में है. दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन सबसे बड़ी परेशानी ये है कि OMICRON वैरिएंट आने के बाद बच्चों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. दक्षिण अफ्रीका में विशेषज्ञों ने बच्चों में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों से OMICRON का खतरा और ज्यादा बढ़ने की आशंका जताई है. दक्षिण अफ्रीका में गौतेंग प्रांत के अस्पताल में 100 से ज्यादा बच्चें भर्ती हैं जो कोरोना से संक्रमित हैं. गौतेंग प्रांत के स्वास्थ्य विशेषज्ञ नत्साकिसी मालुलेके (NTSAKISI MALUKELE) ने बताया कि अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों में 7% की उम्र 9 साल से कम है. उन्होंने कहा कि हम पिछले 24 घंटों में गौतेंग में निजी और सार्वजनिक अस्पतालों का डेटा देख रहे हैं. वर्तमान में अस्पताल में भर्ती 1,511 में से 113 मरीजों की उम्र 9 साल से कम है..जो पहले की तुलना में ज्यादा है. हांलाकि डॉक्टरों की रिपोर्ट राहत देने वाली है जिसमे बच्चों को हल्की बीमारी की बात कही गई है. दक्षिण अफ्रीका में OMICRON वैरिएंट के मामलों के बीच बच्चों में कोरोना केस बढ़ना वाकई चिंताजनक है. हांलाकि थोड़ी राहत इस बात से मिल सकती है कि अस्पतालों में भर्ती बच्चों में लक्षण गंभीर नहीं हैं और उनकी हालत स्थिर है