देश में कोरोना के बेकाबू रफ्तार ने सभी को डरा कर रख दिया है, खासकर तब जब कोरोना वैक्सीन लेने के बाद भी लोग पॉजिटिव हो रहे हैं, केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण बताते हैं कि हिन्दुस्तान में इस वक्त 21 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हैं जो पिछले साल के मुकाबले दो गुना है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पूरे देश में 146 जिलों में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है, जो काफी चिंताजनक है. हालांकि देश में 308 जिले ऐसे भी हैं जहां कोरोना फैलने की रफ्तार काबू में है. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण बताते हैं कि देश में करीब 13 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन पड़ चुका है, महज 24 घंटे में 30 लाख लोगों ने टीका लिया है, अब तक 87 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मियों को टीका दिया गया है। हालांकि अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने फैसला लिया है कि कोरोना वैक्सीन दवा के दुकानों में नहीं मिलेगी, सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर ही टीका लेगगा, सरकार राज्यों को वैक्सीन देती रहेगी, और वैक्सीन लेने के लिए सभी लोगों को कोविन-एप पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.