Latest Updates

देश के कई हिस्सों में डेंगू का प्रकोप भी बढ़ रहा है. 9 राज्यों में डेंगू का खतरा ज्यादा दिखाई दे रहा है - The Media Houze

पूरे देश में डेंगू ने कहर बरपा रखा है. देश के लगभग 9 राज्य ऐसे हैं जहां डेंगू के केस लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना से बड़ी चुनौती बनकर उभर रहा डेंगू, पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 1171 मामले दर्ज किए गए है. जबकि मरने वालों की संख्या 9 हो चुकी है और कुल मामले 2,700 के पार है. यूपी में डेंगू का प्रकोप जारी है डेंगू के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जनपद के 92 गांवो को चिह्नित कर घर घर जांच करने के आदेश दिए हैं. जिसके चलते ही उन गांवों में कैम्प लगाकर जांच कराकर उपचार कराया जा रहा है। बठिंडा में डेंगू का डंक कम होने का नाम नहीं ले रहा दिन प्रतिदिन डेंगू के मरीजों के आंकड़ों में वृद्धि हो रही है अब बठिंडा में डेंगू के मरीज 2348 के पार पहुंच गए हैं. फतेहाबाद मे लगातार बढ रहे डेंगू के मामलो को लेकर निरीक्षण करने के लिए केंद्र और पंचकूला से पहुची टीमें, फतेहाबाद जिले में डेंगू के 805 मरीज आ चुके है। फतेहाबाद जिले में वर्ष 2017 में सबसे अधिक 417 केस आए थे। उसके बाद सबसे अधिक केस इस बार आए है। सिरसा में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रतिदिन 20 से 25 मरीज डेंगू पीड़ित मिल रहे हैं। अब तक सिरसा में डेंगू से 619 मामले सामने आ चुके हैं। जिला महेंद्रगढ़ में डेंगू ने तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड। इस साल 142 एक्टिव किस डेंगू के अभी जिले में है और यह रिकॉर्ड पिछले 5 सालों की तुलना में सबसे ज्यादा है

Place your Ads

The Media Houze