Latest Updates

कश्मीर पर पाकिस्तान का नया प्रपंच, अब कश्मीर पर डोज़ियर वाला प्रोपेगैंडा - The Media Houze

अफगानिस्तान में जब से तालिबान की सरकार बनी है तब से पाकिस्तान के नापाक हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं और इस बार तो हद ये पार कर दी कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कश्मीर पर फर्जी डोज़ियर वाला प्रोपेगैंडा चला दिया है और 131 पन्नों के इस फर्ज़ी डोजियर के सहारे भारत पर एक नहीं कई मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ के साथ मिलकर इस प्रोपेगैंडा डोजियर को जारी किया और दावा किया कि इस डोजियर में तीन चैप्टर, 113 रेफरेंसेज, 26 अंतरराष्ट्रीय मीडिया समीक्षा रिपोर्ट और 41 भारतीय मीडिया और थिंकटैंक की रिपोर्ट हैं इसके अलावा इस डोजियर में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों के 32 रेफरेंसेज और पाकिस्तान के 14 रेफरेंसेज भी शामिल हैं। जिसमें कश्मीर में भारत की आक्रामकता और बर्बरता दर्ज है। और झूठा दावा किया गया कि भारत ने कश्मीर में अत्याचार के लिए नौ लाख सैनिकों को तैनात कर रखा है अलगाववादी गिलानी के अंतिम संस्कार में उनके परिवार के सदस्यों को शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई। कश्मीर के अंदर स्वतंत्र पर्यवेक्षकों को जाने की अनुमति नहीं है और भारत ने कश्मीर की वास्तविकता को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है. कुरैशी ने शायद जम्मू-कश्मीर पुलिस का वो वीडियो नहीं देखा जिसमें गिलानी के दोनों बेटों की सहमति से ही उनका अंतिम संस्कार हुआ लेकिन कुरैशी का झूठ यहां तक तो फिर भी बर्दाश्त करने लायक था. इसके बाद उन्होंने ये कहते हुए सीमा लांघी कि कश्मीर में सक्रिय आतंकवादी कश्मीर के स्वतंत्रता सेनानी हैं। इसके बाद क़ुरैशी के दुष्प्रचार का अगला चैप्टर और भी ज्यादा फर्जी था, जिसपर पाकिस्तान को छोड़कर पूरी दुनिया को यकीन नहीं. कुरैशी ने कहा कि हिंदुस्तान इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों को टेरर की ट्रेनिंग देता है।

Place your Ads

The Media Houze