गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली थी. तो मेरठ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ समर्थकों को संबोधित कर रहे थे । लेकिन यूपी में मंगलवार की चुनावी जंग, रंग-रंग की जंग बन गई. यहां से प्रधानमंत्री ने समाजवादी की पार्टी को लेकर निशाना साधा, पीएम मोदी ने कहा कि लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है, आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए और इसलिए याद रखिए, लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं । रेड अलर्ट यानी खतरे की घंटी है। इधर मोदी ने बयान दिया तो उधर तुरंत अखिलेश यादव ने इसे लेकर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि हम समाजवादी लोग मिलकर के रंग बिरंगा गुलदस्ता बनाना चाहते हैं । एक रंगीन लोग किसी के जीवन में खुशहाली नहीं ला सकते । समाजवादी लोग सब रंग मिलाकर के एक रंगबिरंगा गुलदस्ता बना रहे हैं और वही दूसरे लोग हैं एक रंगी लोग हैं । एक रंग वाले लोग किसी के जीवन में खुशहाली नहीं ला सकते हैं । प्रधानमंत्री ने लाल टोपी का जिक्र कर, समाजवादी पार्टी पर हमला किया था । जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी एक रंगी लोगों से भरी है । उनके लिए एक रंगी का मतलब है भगवा । प्रधानमंत्री मोदी ने लाल टोपी के बहाने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा और एक बार नहीं मंच से कई बार लाल टोपी का ज़िक्र किया । कुछ दिन पहले ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी टोपी का ज़िक्र किया था. यूपी में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान बाकी है । लेकिन बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच रंग-रंग की जंग छिड़ चुकी है । देखते हैं, ये जंग कहां जाकर रुकती है ।