Latest Updates

यूपी में सपा ने जीता 2024 का सेमीफाइनल, समाजवादी विधायक नितिन अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव जीत - The Media Houze

यूपी में महज कुछ ही महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं. जिसे 2024 का सेमीफाइनल भी बताया जा रहा है. विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले आज 2022 के विधानसभा चुनाव के नतीजों की झलक देखने को मिली. जिसे राजनीतिक विशेषज्ञ लिटमस टेस्ट के रूप में भी देख रहे थे. समाजवादी पार्टी के विधायक और बीजेपी समर्थित उम्मीदवार नितिन अग्रवाल ने डिप्टी स्पीकर का चुनाव जीत लिया है। उन्होंने सपा के विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा को हराया। नितिन अग्रवाल ने सपा के उम्मीदवार नरेंद्र वर्मा को 244 वोटों से हराकर जीत हासिल की. विधानसभा में बैलेट पेपर के जरिए वोटिंग हुई. अब नितिन के विधानसभा उपाध्यक्ष बनने से वैश्य समाज में अच्छा संदेश जाएगा और बीजेपी को इस वर्ग को साधने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी. साथ ही पार्टी को वैश्य वर्ग में एक युवा चेहरा भी मिल गया. वहीं समाजवादी पार्टी ने वर्मा को इस सोच के साथ उतारा था कि बीजेपी को घेरने में आसानी होगी और फॉरवर्ड बनाम बैकवर्ड कार्ड खेला जाएगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. कुल मिलाकर बीजेपी ने सपा को एकबार फिर से पटकनी देने में सफलता मिली है।

Place your Ads

The Media Houze