Latest Updates

कश्मीर में आतंकी हमले से फंस सकते है भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप मैच - The Media Houze

अक्सर जिस देश के साथ क्रिकेट मैच को लेकर भारत में सबसे ज़्यादा उत्साह होता है, वो है भारत और पाकिस्तान की मैच. लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले रोमांचक मैच को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं. सवाल ये कि जो पाकिस्तान कश्मीर में खून बहा रहा है. क्या उस आतंकी देश के साथ भारत को क्रिकेट खेलना चाहिए? देश भर से एक ही आवाज बुलंद हो रही है कि कब न्यूज़ीलैंड जैसी हिम्मत दिखाएगा भारत ?और कब भारत पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने से इनकार करेगा? पाकिस्तान सीमा पर गोलियां बरसाता है. पाकिस्तान ही कश्मीर में आतंक फैलाता है और पाकिस्तान ही है जिसकी वजह से बेगुनाह भारतीयों की हत्या हो रही है. ऐसे में भारत पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेले, ये देशवासियों को मंज़ूर नहीं. कई लोग पाकिस्तान को क्रिकेट में बैन करने की मांग कर रहे हैं. राजनीतिक पार्टियों के नेता ही नहीं, बल्कि शहीद हो रहे जवानों के परिवार भी ये बात कह रहे हैं कि भारत को उस पाकिस्तान के साथ तो क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए, जो हमारे देश के जवानों की मौत का कारण हो वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब देशभर में आतंकिस्तान के साथ क्रिकेट न खेलने की मांग उठ रही है. इसी मांग के चलते भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट संबंध लगभग कब के खत्म हो चुके हैं. लेकिन केवल ICC ट्राफी के मैच में ही भारत, पाकिस्तान के साथ खेलता है. और अब यहां भी पाकिस्तान को बैन करने की मांग जोर पकड़ रही है. क्यों कि देश 9 जवानों की शहादत के बाद देशवासी गुस्से में है. सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि हर तरह के खेल में पाकिस्तान को बैन करने की मांग उठ रही है.

Place your Ads

The Media Houze