Latest Updates

पाकिस्तान के इशारे पर जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग बना नया हथियार - The Media Houze

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने प्रवासी मजूदरों को निशाना बनाना जारी रखा है. लगातार दूसरे दिन घाटी में प्रवासी मजदूरों पर आतंकियों ने हमला किया. रविवार की शाम आतंकियों ने कुलगाम के वनपोह इलाके में कायराना हरकत को अंजाम दिया। यहां आतंकियों ने एक घर में घुसकर मजदूरों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता वहां चीख पुकार मच गई। गोलीबारी में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। मरने वालों की पहचान बिहार के राजा ऋषि देव, जोगिंद्र ऋषि देव के रूप में हुई है। जबकि बिहार के ही चुनचुन ऋषि देव अनंतनाग के हॉस्पिटल में भर्ती है। वारदात के बाद आतंकी भाग गए। सुरक्षाबलों ने आसपास के तमाम इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। घटनास्थल के आसपास के तमाम इलाकों को सील कर दिया है। आतंकियों का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिवारवालों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात भी की और बिहार के लोगों की हो रही हत्या पर चिंता व्यक्त की। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि निर्दोष नागरिकों के एक-एक कतरा खून का बदला आतंकवादियों और उनके हमदर्दों से लिया जाएगा...उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मैं कुलगाम में नागरिकों पर हुए घृणित आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। हमारे सुरक्षाबल आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। इस दुख की घड़ी में जम्मू-कश्मीर सरकार परिवारों के साथ खड़ी है। हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग में तेजी आई है. आतंकवादी आम लोगों को निशाना बना रहे हैं. घाटी में लगातार हो रही आम नागरिकों की हत्या से गुस्से का माहौल है. माना जा रहा है कि घाटी में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से आतंकियों में बौखलाहट है. इसलिए वो अब आम नागरिकों को निशाना बनाकर दहशत फैलना चाहते हैं

Place your Ads

The Media Houze