न्यूयॉर्क टाइम्स में भारतीय पत्रकारों के लिए निकाली गई वैकेंसी पर विवाद खड़ा हो गया है। 1 जुलाई को द न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट और लिंकडिन पर दिल्ली के लिए आवेदन मांगे। साउथ एशिया बिजनेस कॉरेसपॉन्डेंट के लिए पद निकाला। अनिवार्य अहर्ता के तौर पर भारत विरोधी, हिंदू विरोधी होने के साथ-साथ मोदी विरोधी होना लिखा गया। जॉब रिक्रूटमेंट पेपर में कंपनी ने अपनी पॉलिसी बताने के दौरान भी भारत के ख़िलाफ़ दुष्प्रचार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आक्रामक राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। मोदी सरकार की नीति को विविधता में एकता वाली संस्कृति के लिए ख़तरनाक बताया। केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने पलटवार किया। न्यूयॉर्क टाइम्स के ऐसे आवेदन को भारत के ख़िलाफ़ दुष्प्रचार कहा।