Latest Updates

Legal Advice & Legal Fight - The Media Houze

अगर कोई शख्स या संस्था आपका हक छीन रहा है, किसी भी तरीके से परेशान कर रहा है. आर्थिक, मानसिक, या शारीरिक रूप से शोषण कर रहा है. किसी ने जमीन पर कब्जा कर लिया है, धोखा देकर जायदाद हड़प ली है या फिर कोई किसी और तरीके से बेईमानी कर रहा है. तो ये सारी चीजे कानून की नजर में जुर्म है और ऐसा करने वाला हर शख्स कानूनी रूप से एक अपराधी है. चाहे वो कोई भी हो उसे सजा मिलनी चाहिए. अगर आपके साथ ऐसा कुछ हुआ है या हो रहा है तो आपकी कानूनी मदद करने के लिए THE TASK की टीम है. जो आपको फ्री में कानूनी सलाह देगी और ज़रूरत पड़ने पर आपके लिए कानूनी लड़ाई भी लड़ेगी. जिसके लिए कानूनी जानकारों का एक विशेष पैनल बनाया गया है. जिसमें देश के जानेमाने वकील, वरीष्ठ जज और रिटायर्ड न्यायधीश हैं. ये पैनल देश के हर राज्य, हर शहर में आपकी कानूनी मदद के लिए होगा. जो आपकी समस्याओं का केस स्टडी कर आपको ये बताएगी कि देश का संविधान आपको क्या हक देता है. कानूनी तौर पर आपका अधिकार क्या है. और अगर कोई शख्स बेहद गरीब है, उसे इस कदर प्रताड़ित किया गया है कि उसका दर्द सुनकर इंसानियत भी रो दे, तो फिर ऐसे लोगों के लिए हमारी टीम खुद फ्री में केस लड़ेगी और उसे न्याय दिलवाएगी. कानूनी मदद के साथ साथ हमारी कोशिश शिक्षा के क्षेत्र में सभी स्टूडेंट्स, शिक्षक, और आम लोगों के स्किल को एक नेशलन प्लेटफार्म देने की है. भ्रष्टाचार, बेरोजगारी जैसे कई अहम मसले पर भी हमारी टीम काम कर रही है. जिसकी पूरी जानकारी संबंधित सेगमेंट में दी गई है. हमारी इस मुहिम में आप भी शामिल हो सकते है. आपको बस इतना करना है कि अगर आपके साथ कुछ गलत हो रहा है या आप अपने आसपास कोई गलत चीज देख रहे हैं, तो उसकी जानकारी किसी भी तरीके से हम तक पहुंचाए. आप अपने मोबाइल से वीडियो या ऑडियो रिकॉर्ड कर उसे THE TASK NEWS.Com पर अपलोड कर दें. अगर ऐसा करना मुमकिन नहीं है तो फिर उस शख्स, उस विभाग के खिलाफ आप यहां खुल कर लिखें. दुनिया के सामने उसे बेनकाब करें. आपके हर पोस्ट पर कानूनी जानकारों की हमारी टीम उस विभाग, उस शख्स के खिलाफ कार्रवाई करेगी. उसे कानूनी नोटिस भेजकर जवाब तलब करेगी, जरुरत पड़ने पर केस भी लड़ेगी। धन्यवाद, जय हिन्द।

Place your Ads

The Media Houze