कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद की आग पूरे देश में फैली. कई शहरों में इसके समर्थन और विरोध में प्रदर्शन किए गए. यूपी चुनाव के दौरान भी हिजाब विवाद की गूंज सुनाई दी. अब इस चिंगारी को और हवा दी है, मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने. अपनी खूबसूरती से पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर चुकी हरनाज भी हिजाब विवाद में कूद पड़ी हैं. हरनाज हिजाब के समर्थन में लड़कियों के साथ खड़ी हो गई हैं. एक कार्यक्रम के दौरान मुंबई में जब हरनाज से हिजाब को लेकर सवाल पूछा गया तो हरनाज ने खुद सवाल करते हुए कहा कि हमेशा लड़की को ही टारगेट क्यों किया जाता है. हिजाब की बात पर भी लड़की को निशाना बनाया जा रहा है. हरनाज ने कहा कि हमेशा लड़की को ही टारगेट क्यों करते हो आप? अभी भी मेरे को ही टारगेट कर रहे हो आप हिजाब की बात पर भी आप लड़की को टारगेट कर रहे हो उसे जीने तो जिस ढंग से वो जीना चाहती है उसको अपने मुकाम तक पहुंचने दो, उड़ने दो वो उसके पैगाम हैं, वो उसके पर हैं आप मत काटो, काटने हैं तो अपने आप के काटो दो दिन पहले भी मध्य प्रदेश के सागर में हिजाब को लेकर बवाल मचा था. जहां एक छात्रा हिजाब पहने क्लासरूम में नमाज अदा कर रही है. हिंदू संगठनों ने इसे लेकर हंगामा किया और शिकायत दर्ज कराई