बेगूसराय में फल दुकानदार की पिटाई के बाद जमकर बवाल हुआ। स्टेशन चौक स्थित फल मंडी की यह घटना है। मोहम्मद सोनू नाम का यह दुकानदार अपनी दुकान बंद कर रहा था, तभी तीन पुलिसवाले वहां पहुंचे और डंडे से उसकी पिटाई कर दी। पिटाई में मोहम्मद सोनू का सिर फट गया। इससे गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे-31 को जाम कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामे को शांत करवाया।
- Post author By The Media Houze
- Location Begusarai
- No Comments on बेगूसराय में फल दुकानदार की पिटाई पर बवाल
- Location Begusarai
- Tags bihar, police, Begusarai, Fruit vender, Got beaten