रंगबदलता जा रहा है फंगस, पहले ब्लैक फंगस, फिर वाइट फिर यलो फंगस और अब क्रीम फंगस - The Media Houze

मध्य प्रदेश के जबलपुर ज़िले में पहले ब्लैक फंगस फ़िर व्हाइट फंगस और क्रीम फंगस का मामला सामने आया है । क्रीम फंगस का मामला सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है । संक्रमित मरीज़ का इलाज नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के ENT विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है । वेशषज्ञ चिकित्सकों का मानना है कि एंटीबायोटिक दवाओं का अत्यधिक उपयोग शरीर के उन बैक्टीरिया को खत्म कर रहा है फंगस को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है ।

जबलपुर एकमात्र शहर है जहां मध्यप्रदेश में सबसे पहले कोरोना संक्रमण, ब्लैक फंगस, व्हाइट फंगस और क्रीम फंगस का मामला सामने आया है ।