कोरोना काल के मुश्किल घड़ी में राजस्थान की गहलोत सरकार दिव्यांगों के लिए बड़ा फैसला ले सकती है. दिव्यांग पेंशनर्स को बीपीएल की श्रेणी में मानते हुए राजस्थान सरकार 1000 रुपये की सहायत राशि हर महीने देने का ऐलान कर सकती है. वित्त विभाग से संबंधित फाइल की मंजूरी होने की भी जानकारी मिल रही है. दिव्यांग पेंशनर्स को एक्स ग्रेसिया सहायता राशि 1000 रु की देने की मांग उठ रही है. सीएम गहलोत ने बजट घोषणा में दिव्यांग पेंशनर्स को बीपीएल की श्रेणी में शामिल करने का ऐलान किया था. ऐसे में अब राजस्थान सरकार 1000 रुपये की सहायता राशि की घोषणा कर सकती है. सीएम ने बीपीएल स्टेट बीपीएल अंतोदय योजना के अंतर्गत सम्मिलित परिवार पंजीकृत श्रमिकों को covid-19 में राहत प्रदान करने के लिए सहायता राशि उपलब्ध करवा रही है. ताकि कोरोना की ऐसी विकट परिस्थितियों में इन परिवारों का आर्थिक संबल बना रहे. इस संबंध में दिव्यांग जन एक्सपर्ट हेमंत भाई गोयल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी गुहार लगाई है. उनका कहना है कि राजस्थान में 15 लाख से ज्यादा दिव्यांगजन है. ऐसे में यदि सरकार इसकी घोषणा करती है तो दिव्यांग जनों को बड़ी राहत मिलेगी.
- Location Jaipur
- Tags Corona period, help, Disabilities, CM Gahlot, 1000 pention