बूंदी में गांधीपुरा जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित - The Media Houze

बूंदी के लाखेरी कस्बे में बढते कोरोना के मामलों के बाद गांधीपुरा को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया है. दरअसल गांधीपुरा इलाके में पिछले बीस दिनों में पांच युवकों की संक्रमण से मौत हो गई. जिसके बाद क्षेत्रीय लोगों की मांग पर प्रशासन हरकत में आया. अब प्रशासन डोर टू डोर सर्वे करवा रहा है. अधिकारियों ने गांधीपुरा का दौरा किया और हालातों की समीक्षा की. गौरतलब है कि क्षेत्र में लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है. रोजाना रिपोर्ट में नये संक्रमित सामने आ रहे है. संक्रमण के चलते क्षेत्र के पांच युवकों की मौत ने लोगो को दहशत मे ला दिया है. इन युवकों में से एक की सवाई माधोपुर और तीन की कोटा में इलाज के दौरान मौत हुई थी. वही एक युवक ने बूंदी ले जाते समय दम तोड दिया. सभी पांच युवक संक्रमण का शिकार थे और आक्सीजन लेवल काफी कम था