मुंबई में आधी रात को एक केमेकिल कंपनी से गैस लीक होने से हड़कंप, लोगों को सांस लेने में हुई तकलीफ - The Media Houze

मुंबई के पास बदलापुर में गुरुवार रात एक कंपनी से गैस लीक हो गई. यह जगह मुंबई से सटे ठाणे में आती है. गैस लीक से आस-पास रहने वाले लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन होने लगी. कंपनी का नाम नोवल इंटरमीडिया बताया जा रहा है. यह कंपनी बदलापुर के MIDC में है. कंपनी से निकल रही गैस दूर तक दिखाई दी. गैस का रिसाव होने की खबर के बाद शुरू में लोगों में भगदड़ मच गई. लोग गैस रिसाव के प्रभाव से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर भागते दिखे. दूसरी तरफ प्रशासन फायर ब्रिगेड और पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. पुलिस ने अनाउंसमेन्ट कर लोगो को भरोसा दिलाया कि गैस जहरीली नही तब लोग शांत हुए. रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे फायर ब्रिगेड ने गैस लीक पर काबू पा लिया. ठाणे नगर निगम ने बताया है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.