गया में कोरोना से ऐसा डरा एक गांव, कि पूरे गांव को ही कर दिया सील - The Media Houze

गया में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर वहां के लोग दहशत के साये में जी रहे हैं. बोधगया के बतसपुर गांव में लोगों के बीच इस कदर डर घर कर गया है कि वहां के स्थानीय लोगों ने मिलकर खुद पूरे गांव को लॉक कर दिया और गांव के बाहर से आने वाले लोगों की इंट्री बंद कर दी. और गांव के प्रवेश मार्ग पर पोस्टर चस्पा दिया. जिसपर साफ लिखा है कि बाहरी लोगों का गांव में आना मना है