गया में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर वहां के लोग दहशत के साये में जी रहे हैं. बोधगया के बतसपुर गांव में लोगों के बीच इस कदर डर घर कर गया है कि वहां के स्थानीय लोगों ने मिलकर खुद पूरे गांव को लॉक कर दिया और गांव के बाहर से आने वाले लोगों की इंट्री बंद कर दी. और गांव के प्रवेश मार्ग पर पोस्टर चस्पा दिया. जिसपर साफ लिखा है कि बाहरी लोगों का गांव में आना मना है
- Post author By The Media Houze
- Location Gaya
- No Comments on गया में कोरोना से ऐसा डरा एक गांव, कि पूरे गांव को ही कर दिया सील
- Location Gaya