जीआरपी और आरपीएफ जवानों ने दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से 2 तस्करों को 2 करोड़ 61 लाख रु. के सोने के साथ पकड़ा है. जिनके पास से 6 किलो से अधिक करोड़ों रुपये मूल्य का सोना बरामद हुआ है । आरोपी सोने की खेप कोलकाता से दिल्ली ले जा रहे थे । पकड़े गए दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर के निवासी बताए गए है । जीआरपी सीओ के अनुसार सोने की कीमत ₹2.61 करोड़ बताई गई है । दरअसल जैसे ही लॉकडाउन में छूट मिली एक बार फिर रेलवे के जरिए सोना तस्करी में लिप्त तस्कर सक्रिय हो गए हैं । वही करूंगा उसका काम रखने और ससुर को लगाम लगाने के लिए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर लगातार जीआरपी और आरपीएफ की टीम चेकिंग अभियान चला रही है। इस क्रम में डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 7/8 के पश्चिमी छोर पर दो व्यक्ति संदिग्ध स्थित में दिखाई दिये । जिस पर जीआरपी और आरपीएफ जवानों ने दोनों युवकों से पूछताछ की और उनके सामान की तलाशी ली । जवानों ने जब बैग खोलकर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई । दो बैग में बड़ी मात्रा में सोने के जेवरात और सोने की सिल्लियां बरामद हुई। दोनों को हिरासत में लेकर जवान जीआरपी कोतवाली ले आये । जीआरपी कोतवाली में सोने का वजन क्या क्या तो कुल वजन 2 किलो 64 ग्राम आया । यहां पर दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई तो जानकारी हुई कि दोनों आरोपी सोने की ये खेप कोलकाता से दिल्ली ले जा रहे थे । पूछताछ में दोनों ने बताया कि दिल्ली में यह सोना सप्लाई किया जाना था । जांच में ये पता चला कि दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर निवासी बताए गए हैं। जीआरपी सीओ अखिलेश राय ने बताया दो आरोपी 6 किलो 64 ग्राम सोने की खेप के साथ पकड़े गए हैं । बरामद सोने की कीमत स्थानीय मार्केट में दो करोड़ 61 लाख रुपए है। दोनों आरोपी कोलकाता से दिल्ली सोने की खेप लेकर दिल्ली जा रहे थे । इस मामले में कस्टम विभाग को कार्रवाई के लिए सूचना दे दी गई है । दोनों आरोपियों के पास सोने से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं ।दोनों ने बताया कि दिल्ली में इसको सप्लाई करना था ।
- Post author By The Media Houze
- Location Chandauli
- No Comments on चंदौली में सोने की तस्करी, स्टेशन से पकड़ा गया करोड़ों का सोना
- Location Chandauli
- Tags UP, Smuggler, Gold smuggling