अलवर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में आज राहत भरी खबर सामने आई है. अब इस अस्पताल में पीएम केयर्स फंड से स्वीकृत ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट ने आज से अपना काम शुरू कर दिया है. अब 600 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट मरीजों को 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. इस मौके पर ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट के इंजीनियर त्रिभुवन मिश्रा ने बताया कि 1 हफ्ते से इस ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करने में लगे हुए थे. रात 12 बजे सप्लाई चालू कर दी गई थी आज दोपहर में इसकी रिपोर्ट ओके आने के बाद प्लांट पूरी तरह चालू कर दिया गया. इस ऑक्सीजन की गुणवत्ता के लिए सैंपल गुरुग्राम भेजा गया था. उसकी रिपोर्ट ओके होने के बाद अब मरीजों को सीधे उनके बेड पर पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन मिलेगी. उन्होंने बताया कि इस प्लांट से सीधे सिलेंडर नहीं भरे जाएंगे वैसे 120 सिलेंडर का उत्पादन प्रति दिन का है, लेकिन पाइपलाइन के जरिए इस प्लांट को जोड़ा गया है, जो सीधे मरीजों के बेड तक ऑक्सीजन सप्लाई करेगा और यह ऑक्सीजन 24 घंटे मरीज को उपलब्ध रहेगी
- Post author By The Media Houze
- Location Alwar
- No Comments on अलवर में कोरोना के मरीजों के लिए अच्छी खबर
- Location Alwar