शिवपुरी में कार से भर आए कई बदमाश, युवक को मारी गोली - The Media Houze

शिवपुरी जिले के सिलरा गांव में कार से आए लोगों ने एक युवक को गोली मार दी. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि सिलरा गांव का राजदीप परमार हैंडपंप में पानी भर रहा था. इसी दौरान कुछ बदमाश कार में सवार होकर आए और राजदीप को गोली मारकर फरार हो गए. गोली राजदीप के हाथ में लगी है. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायल हालत में राजदीप को करैरा स्वास्थ्य केन्द्र ले गए. जहां से उसे शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते गोली मारी गई है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है