सागर में दबंगों ने दूल्हे बने एक शख्स की बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना रहली थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव की है. बताया जा रहा है कि दूल्हा बना बलराम पटेल घोड़ी पर बैठकर अपने कुल देवता के मंदिर में पूजा करने जा रहा था. ये बारात जिस गली से गुजरनी थी. वहां एक परिवार में किसी का निधन हो गया था. आरोप है कि उस परिवार के चंदन यादव ने बारात रोकी, जिस पर दोनों पक्षों के बीच बहस हुई और फिर मारपीट शुरू हो गयी. जिसके बाद दूल्हे बलराम पटेल ने थाने पहुंचकर मुकेश यादव और अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवायी. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
- Location Sagar
- Tags M.P, Sagar, Rehli police station, Rampur a village