सागर में दूल्हे को घोड़ी पर बैठना पड़ा महंगा, दबंगों ने की दूल्हे की पिटाई - The Media Houze

सागर में दबंगों ने दूल्हे बने एक शख्स की बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना रहली थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव की है. बताया जा रहा है कि दूल्हा बना बलराम पटेल घोड़ी पर बैठकर अपने कुल देवता के मंदिर में पूजा करने जा रहा था. ये बारात जिस गली से गुजरनी थी. वहां एक परिवार में किसी का निधन हो गया था. आरोप है कि उस परिवार के चंदन यादव ने बारात रोकी, जिस पर दोनों पक्षों के बीच बहस हुई और फिर मारपीट शुरू हो गयी. जिसके बाद दूल्हे बलराम पटेल ने थाने पहुंचकर मुकेश यादव और अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवायी. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।