फ़िरोज़ाबाद में एक मारपीट का आरोपी पुलिस वाले की नाक काटकर फरार हो गया. मामला नारखी थाना इलाके का है जहां पुलिसकर्मी संदीप मारपीट के आरोपी टिल्लू को पकड़ने नगला रामकुमर गांव गया था. जानकारी के मुताबिक सिपाही उसे पकड़कर बाइक से थाने ला रहा था इसी दौरान आरोपी टिल्लू ने सिपाही पर हमला कर दिया और संदीप की नाक को दांतों से काटकर फरार हो गया. घटना के बाद घायल पुलिसकर्मी को फिरोजाबाद के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है. घटना के बाद पुलिस महकमे में हडकंप मचा हुआ है और कोई भी कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है
- Post author By The Task News
- Location Firozpur
- No Comments on फिरोजाबाद में बदमाश पुलिस की नाक काट कर फरार हो गया
- Location Firozpur
- Tags crime, U.P, Firozabad, Narkhi police station