बगहा पीएचसी में टीकाकरण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने डॉक्टर के साथ मारपीट की. मारपीट के बाद नोडल पदाधिकारी डॉ अभय सिंह ने केस दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि सर्वर डाउन होने के चलते टीकाकरण नहीं हो पा रहा था. जिसके बाद दो लोगों ने नोडल पदाधिकारी डॉ अभय सिंह के साथ मारपीट की.
- Post author By The Media Houze
- Location West Champaran
- No Comments on बगहा में डॉक्टर को ग्रामीणों ने पीटा
- Location West Champaran
- Tags bihar, vaccination, West champaran, Bagha, Server down