मध्य प्रदेश में बिजली बिल वसूली के लिए हथियारों के साथ गार्ड तैनात - The Media Houze

मध्य प्रदेश में बिजली बिल वसूली के लिए बिजली कंपनियां काफी कड़ाई पर उतर गईं हैं. मुरैना में तो बकायदा नए तरीके अपनाए भी जाने लगे हैं. यहां 35 लाख रुपए की वसूली के लिए सबसे पहले बिजली कंपनी ने 5 घरों के बिजली कनेक्शन काटे. उसके बाद इन बकायेदारों के घरों पर सशस्त्र गार्ड तैनात किए गए हैं. ताकि लोग कटा हुआ कनेक्शन जोड़कर सप्लाई चालू नहीं कर पाए. ये सशस्त्र गार्ड दो पारियों में बकायादारों के घर तैनात रहेंगे. बिजली विभाग की इस कार्रवाई से बकायेदारों में हड़कंप मच गया है. इससे पहले भी विद्युत कंपनी के द्वारा 100 से अधिक बकायेदारों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की सूची कलेक्टर कार्यालय में भेजी गई थी. विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा बिल वसूली के लिए इस तरह के अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं. जिससे बकायादारों में भय पैदा हो और बिजली बिल की वसूली हो सके.