बांसवाडा जिलें में ब्लैक फंगस के चार मरिजों के मिलने के बाद जिला प्रसाषन व चिकित्सा विभाग पुरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है। डीएम अंकित कुमार सिंह ने जिले के सबसे बडे एमजी चिकित्सालय का निरिक्षण किया ओर चिकित्सा अधिकारीयों को ब्लैक फंगस के मरिजों के लिए अलग से वार्ड बनाने के निर्देश दिए। डीएम ने बताया की फिलहाल इस बिमारी का बांसवाडा चिकित्सालय में कोई इलाज नही है फिर भी जो मरिज सामने आ रहे है उनके लिए हमने चिकित्सालय परिसर में एहतियातन आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है। जहा पर प्राथमिक इलाज के बाद उनको उदयपुर रैफर किया जा रहा है। जिले में अबतक चार मरिज सामने आ चुके है उनको भी उदयपुर रैफर कर दिया गया है।
- Post author By The Media Houze
- Location Banswara
- No Comments on बांसवाडा में ब्लैक फंगस का कहर, चार लोग बीमार
- Location Banswara
- Tags Rajasthan, Black fungus, Health department, Banswara, DM Ankit Kumar Singh