हरियाणा में ब्लैक फंगस को लेकर चौकाने वाला मामला, क्या से क्या हो गया - The Media Houze

हरियाणा के फतेहाबाद में ब्लैक फंगस का चौकाने वाला मामला सामने आया है। फतेहाबाद में एक शख्स को ब्लैक फंगस हुआ है। लेकिन मरीज को न कभी कोरोना हुआ, न ही शुगर और ऑक्सीजन लगवाने की कोई मेडिकल हिस्ट्री है। इसके बाद भी मरीज ब्लैक फंगस से पीड़ित हो गया। मरीज में इस तरह से ब्लैक फंगस के मिलने से डॉक्टरों के बीच में हड़कंप मचा हुआ है। हरियाणा में मिला ब्लैक फंगस का ये केस अपने आप में देश का पहला ऐसा केस है, जिसमें मरीज को न कोरोना हुआ हो,और न ही उसे शुगर की बीमारी हो।