कोटा में अब ब्लैक फंगस के मामले का आंकड़ा 30 के पार पहुंच गया है, बढ़ते मामले ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन की चिंता को बढ़ा रहे हैं. कोटा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विजय सरदाना का कहना है कि पहले जहां 1 साल में दो या तीन मामले ब्लैक फंगस के आया करते थे. लेकिन अब इन मामलों में जिस तरह तेजी देखने को मिल रही है. वह बहुत गंभीर है कोटा एमबीएस अस्पताल में इसको लेकर के अलग से वार्ड बनाया गया है तो 10 डॉक्टरों की टीम ब्लैक फंगस के मरीजों के उपचार में जुटी हुई है. इन सबके साथ डॉक्टर विजय सरदाना ने चिंता इस बात को लेकर के जाहिर की है कि ब्लैक फंगस को लेकर के तरह-तरह के गलत कंटेंट सोशल मीडिया पर डाले जा रहे हैं, जो कहीं ना कहीं लोगों के अंदर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं।
- Post author By The Media Houze
- Location Kota
- No Comments on कोटा में ब्लैक फंगस ने मचाया हाहाकार, घर घर कर रहा है अटैक
- Location Kota
- Tags kota, Rajasthan, Black fungus, Medical college, Dr.Vijay Sardana