कोटा में ब्लैक फंगस ने मचाया हाहाकार, घर घर कर रहा है अटैक - The Media Houze

कोटा में अब ब्लैक फंगस के मामले का आंकड़ा 30 के पार पहुंच गया है, बढ़ते मामले ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन की चिंता को बढ़ा रहे हैं. कोटा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विजय सरदाना का कहना है कि पहले जहां 1 साल में दो या तीन मामले ब्लैक फंगस के आया करते थे. लेकिन अब इन मामलों में जिस तरह तेजी देखने को मिल रही है. वह बहुत गंभीर है कोटा एमबीएस अस्पताल में इसको लेकर के अलग से वार्ड बनाया गया है तो 10 डॉक्टरों की टीम ब्लैक फंगस के मरीजों के उपचार में जुटी हुई है. इन सबके साथ डॉक्टर विजय सरदाना ने चिंता इस बात को लेकर के जाहिर की है कि ब्लैक फंगस को लेकर के तरह-तरह के गलत कंटेंट सोशल मीडिया पर डाले जा रहे हैं, जो कहीं ना कहीं लोगों के अंदर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं।