प्रदेश में ब्लैक फंगस लगातार अपने पैर पसार रहा है,, मेरठ में भी ब्लैक फंगस के अब तक 86 मामले सामने आ चुके हैं,, वहीं इस बीमारी से पीड़ित 6 लोगों की मौत हो चुकी है,, वहीं इस बीमारी को लेकर सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने कहा है कि कोरोना के दौरान या उसके बाद डॉक्टर की सलाह के बिना स्टेरॉयड का इस्तेमाल न करें,, साथ ही उन्होंने कहा कि मास्क रोजाना बदलें,, इसके अलावा जो लोग मास्क धोकर पहनते हैं,, उसे धूप में सुखाएं,, गीला मास्क कतई न पहनें,, उन्होंने कहा कि थोड़ी सी सावधानी बरत कर इस गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है
- Post author By The Media Houze
- Location Meerut
- No Comments on मेरठ में ब्लैक फंगस का कहर, कई लोगों की मौत, 86 नए मामले आए सामने
- Location Meerut
- Tags Black fungus, U.P, Meerut, Deaths