कोरोना महामारी के बीच उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे है,अब तक उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के 100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, ब्लैक फंगस के इलाज में सबसे कारगर एंटीफंगल दवा एम्फोटेरेसिन B है, जिसकी पूरे देश में इस वक्त कमी चल रही है, हालांकि राज्य सरकार की डिमांड पर केंद्र सरकार से यह इंजेक्शन उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. हाल ही में तकरीबन 400 इंजेक्शन उत्तराखंड आए हैं, ऐसे में डिमांड ज्यादा होने की वजह से मरीजों को इंजेक्शन वक्त पर नहीं मिल पा रहे हैं. लेकिन उत्तराखंड से अगले कुछ दिनों में इस दवा की कमी पूरी हो सकेगी, रुद्रपुर में VHB मेडिसाइन्स प्राइवेट लिमिडेट में इस दवा का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है, वहीं हरिद्वार सिडकुल में स्थित एकम्स फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड में भी जल्द ही इस दवा का निर्माण शुरू हो जाएगा. जिला ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती के मुताबिक अकम्स कंपनी में एम्फोटेरेसिन B इंजेक्शन के प्रोडक्शन के लिए शासन स्तर पर बात चल रही है और जल्द ही फाइनल डिसीजन कर अकम्स फार्मा लिमिटेड कंपनी इसका प्रोडक्शन शुरू कर देगी.
- Post author By The Task News
- Location Uttarakhand
- No Comments on उत्तराखंड में ब्लैक फंगस से हाहाकार, लगातार बढ़ रहे हैं केस
- Location Uttarakhand
- Tags Uttarakhand, Black fungus, Corona epidemic, Drug inspector Anita Bharti