बेतिया में आग का तांडव, 6 घर जलकर हुए स्वाहा - The Media Houze

बेतिया में बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लग गयी. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. तेजी से फैली आग ने आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया और करीब आधा दर्जन घर स्वाहा हो गया. बताया जा रहा है कि शहर के सुभाष चौक के पास जिस घर में आग लगी. उस घर में 30 मई को लड़की की शादी होनी थी. आग से शादी के घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इस आग से लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. गांव वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से पीड़ित परिवारों ने कोरोना काल की इस घड़ी में जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.