बेतिया में बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लग गयी. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. तेजी से फैली आग ने आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया और करीब आधा दर्जन घर स्वाहा हो गया. बताया जा रहा है कि शहर के सुभाष चौक के पास जिस घर में आग लगी. उस घर में 30 मई को लड़की की शादी होनी थी. आग से शादी के घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इस आग से लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. गांव वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से पीड़ित परिवारों ने कोरोना काल की इस घड़ी में जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
- Post author By The Task News
- Location East Champaran
- No Comments on बेतिया में आग का तांडव, 6 घर जलकर हुए स्वाहा
- Location East Champaran
- Tags bihar, Caught fire, Betia, Subhas chowk