सीवान में तेज रफ्तार का कहर, कार और बाइक की टक्कर में एक शख्स की मौत - The Media Houze

सीवान की जहां सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. ये हादसा महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के दरोगा हाता हाईवे के पास हुआ. बताया जा रहा है कि बाइक सवार शख्स घर लौट रहा था. इसी दौरान सामने आ रही तेज रफ्तार कार और बाइक दोनों की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कार के भी परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं कार को भी जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस कार चालक की तलाश में जुट गई है.