बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के मकदुम्मा गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक अनियंत्रित ट्रक घर की दीवार को तोड़ते हुए घर में जा घुसा. हालांकि गनीमत ये रही कि इस हादसे में घर के लोग बाल-बाल बच गए. हादसे में ट्रक का ड्राइवर और खलासी घायल हो गया. जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
- Post author By The Media Houze
- Location Banka
- No Comments on बांका में तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा
- Location Banka
- Tags bihar, high speed, Banka, Amarpur block, Makdumma