धौलपुर में तेज रफ्तार का कहर, हादसे का शिकार हुआ तेज रफ्तार ट्रक - The Media Houze

धौलपुर जिले के सैंपऊ थाना इलाके के नगला धानी गांव के पास प्लाई बोर्ड से भरा ट्रक पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई. वही खलासी घायल हो गया.
जानकारी के मुताबिक धर्मवीर अपने साथी युवक घनश्याम के साथ ट्रक में प्लाई बोर्ड भरकर लाया था. इस दरमियान वो रास्ते से निकलते समय घर पर जाने के लिए गांव की ओर आ रहा था. इसी दौरान अचानक हाईवे से गांव की ओर जाते वक्त ट्रक बेकाबू होकर सड़क से नीचे पलट गया. हादसे में ट्रक चालक युवक धर्मवीर की मौत हो गई. दुर्घटना में घनश्याम घायल हो गया.