गिरिडीह में तेज रफ्तार का कहर, कार और बाइक की टक्कर में मौत - The Media Houze

गिरिडीह में इंडिका और बाइक की टक्कर में युवक की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए. हादसा देवरी-खरगडीहा खिजुरी मुख्य मार्ग पर चितरोकुरहा गांव के पास हुआ. जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 5 बजे तेज रफ्तार इंडिका कार ने बाइक में टक्कर मार दी. इस दौरान ही बाइक सवार एक शक्स की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग जख्मी हो गए. जिन्हें गंभीर हाल में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है बाइक पर सवार सभी लोग शादी से लौट रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हुआ