कटिहार में चोरों ने मछली की दुकान से करीब डेढ़ क्विंटल मछली चुरा ली. जिसकी कीमत करीब 20 हजार रुपए बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक सुबह जब मछली व्यवसायी दुकान खोलने पहुंचा. तो दुकान का ताला टूटा हुआ मिला. वहीं चोरी की ये वारदात पड़ोस की दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. जिससे आरोपियों को पहचान लिया गया. स्थानीय लोगों ने एक चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही चोर के पास से चोरी की मछली भी बरमद हुई. वहीं पुलिस दो अन्य चोरों की तलाश कर रही है.
- Post author By The Media Houze
- Location Katihar
- No Comments on कटिहार में चोरों ने मचाया तांडव, की डेढ़ क्विंटल मछली की चोरी