कटिहार में चोरों ने मचाया तांडव, की डेढ़ क्विंटल मछली की चोरी - The Media Houze

कटिहार में चोरों ने मछली की दुकान से करीब डेढ़ क्विंटल मछली चुरा ली. जिसकी कीमत करीब 20 हजार रुपए बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक सुबह जब मछली व्यवसायी दुकान खोलने पहुंचा. तो दुकान का ताला टूटा हुआ मिला. वहीं चोरी की ये वारदात पड़ोस की दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. जिससे आरोपियों को पहचान लिया गया. स्थानीय लोगों ने एक चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही चोर के पास से चोरी की मछली भी बरमद हुई. वहीं पुलिस दो अन्य चोरों की तलाश कर रही है.