किन्नौर जिले में हुई भारी बारिश के कारण एनएच- 5 कई स्थानों पर बाधित गया. इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बारिश का असर स्वास्थ्य सेवाओं पर भी पड़ रहा है. इस दौरान जिला प्रशासन और बीआरओ के प्रयास सराहनीय रहे. जिला प्रशासन, बीआरओ और स्थानीय लोगों के संयुक्त प्रयासों से थंगकर्मा प्रोजेक्ट के सूत्रधार और डेजर्ट हीलर के नाम से प्रसिद्ध पूर्व नौकरशाह एडी नेगी को आपात स्थिति में पैदल ही स्ट्रेचर पर आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया. प्रशासन ने एडी नेगी को ब्रेन हेमरेज होना बताया है. उपायुक्त बैरवा ने एडी नेगी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने बीआरओ और जिला प्रशासन के प्रयास
- Post author By The Task News
- Location Amritsar
- No Comments on किन्नौर में बारिश बनी आफत, लोगों की बढ़ी परेशानी