राजस्थान में हवाला का साढ़े 4 करोड़ पकड़ा. दिल्ली से गुजरात भेजा जा रहा था पैसा - The Media Houze

राजस्थान के डूंगरपुर में पुलिस ने गुजरात जा रही एक कार से साढ़े चार करोड़ रुपये बरामद किए हैं. बरामद रकम के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पूरे मामले के हवाला कारोबार से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है. दिल्ली से गुजरात जा रही इस कार को जब राजस्थान पुलिस ने डूंगरपुर में चोकिंग के लिए रोका तो उसे भी अंदाजा नहीं था कि भीतर क्या मिलने वाला है. तलाशी हुई तो पुलिस वालों की आंखें चौंधिया गईं. कार के तहखाने में नोटों का जखीरा भरा पड़ा था. जैसे-जैसे मामला आगे बढ़ा पुलिस वालों की हैरानी भी बढ़ती गई. 500 के नोटों की इतनी गडड्डियां मिलीं कि गिनती करने में पुलिस वालों के पसीने छूट गए. लिहाजा नोटों की गिनती के लिए बैंक से मशीन मंगानी पड़ गई. गिनती शुरू हुई तो सुबह से शाम हो गई और गिनती का मीटर 4.5 करोड़ पर जाकर रुका. ये करोड़ों रुपये दिल्ली से गुजरात ले जाए जा रहे थे. जिस कार से ये पैसा जब्त किया गया, उस गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.पुलिस ने इस काली कमाई के साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. माना जा रहा है कि इस मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं.