कोटा में दम तोड़ता स्वास्थ्य विभाग, मरीजों को बेड तक नसीब नहीं - The Media Houze

कोटा में क्रिटिकल पेशेंट्स की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में बेड और ऑक्सीजन बेड का अभाव लगातार बना हुआ है. कई दिनों के इंतजार के बाद भी गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन बेड नहीं मिलता और इलाज के अभाव में ही मरीज दम तोड़ देता है. कोटा यूनिवर्सिटी में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है जहां ऑक्सीजन बेड बढ़ाए जा रहे है. अब तक यहां 200 कोविड मरीजों को भर्ती कर उपचार शुरू किया जा चुका है अब ऑक्सीजन कनसंट्रेटर की मदद से इन सभी मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है. जल्द ही ऑक्सीजन कनसंट्रेटर की बड़ी खेंप कोटा पहुंचने वाली है उसके बाद नए मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा. कोटा जिला कलेक्टर कोटा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर विजय सरधाना और जिला स्वास्थ अधिकारी डॉक्टर भूपेंद्र सिंह तंवर ने कोविड केयर सेंटर का दौरा किया और यहां बेड की संख्या 500 तक बढ़ाने के साथ नए मरीजों को भर्ती करने को लेकर रूप रेखा तय की..