मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने राज्यपाल को पत्र लिखकर हड़ताल के मामले में हस्तक्षेप की मांग की है. कुणाल चौधरी ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बदहाल बताते हुए. सरकार पर जिद्दी रवैया अपनाने का आरोप लगाया. कुणाल चौधरी का तर्क है कि संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के बाद अब कोरोना अस्थायी कर्मचारी के हड़ताल पर जाने से मरीजों की मुश्किलें बढ़ रही हैं. इसे देखते हुए राज्यपाल से मामले में हस्तक्षेप की मांग की गयी है.
- Location Madhya Pradesh
- Tags Congress, M.P government, Heath worker, MLA Kunal Chaudhary