अभी तक आपने छोटे – मोटे चोर या उठाईगीरी करने वाले लोगों के लिए ” मुर्गी चोर ” जैसे संबोधन सुने होंगे लेकिन मंडला जिले के हृदयनगर पुलिस चौकी में एक ऐसा मामला सामने आया है जो हकीकत में मुर्गा, मुर्गी चोरी का है । पुलिस ने एक मुर्गा चोर को गिरफ्तार किया है जबकि दो मुर्गा चोर फरार होने में सफल हुए है जिनकी तलाश जारी है । माना जा रहा है कि जिले में एक मुर्गा चोर गिरोह सक्रिय है जो इस कोरोना काल के दौरान आठ से दस पोल्ट्री फार्मों को अब तक निशाना बना चुके है ओर करीब 10 लाख के मुर्गा, मुर्गी चुरा चुके है । पोल्ट्री फार्म संघ का कहना है कि जिले में एक गिरोह सक्रिय है जो अब तक करीब दस पोल्ट्री फार्म को निशाना बनाकर करीब दस लाख के मुर्गा – मुर्गी चोरी कर चुका है वंही पुलिस का कहना है कि उसने एक चोर को गिरफ्तार किया है और दो फरार चोरों की सरगर्मी से तलाश है । पुलिस का मानना है कि बाकी चोरों की गिरफ्तारी के बाद मुर्गा – मुर्गी चोरी के बड़े खुलासे की उम्मीद है ।