शामली में पत्नी को मायके से बुलाने के लिए पति ने इतना हाई वोल्टेज ड्रामा किया कि ग्रामीणों से लेकर पुलिस तक परेशान हो गई. नाराज पत्नी को मायके से बुलाने की मांग को लेकर पति टावर पर चढ़ गया. मामला थानाभवन कस्बे का है. मोहम्मद गय्यूर हसन का बच्चों की पिटाई को लेकर पत्नी से झगड़ा हो गया था. जिससे नाराज पत्नी अपने मायके चली गई. अब पत्नी को वापस बुलाने के लिए गय्यूर घर के पास ही खड़े टावर पर चढ़ गया. करीब डेढ़ घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस और ग्रामीणों ने उसे नीचे उतरवाया..पुलिस ने गय्यूर का धारा 151 में चालान कर उसे हिरासत में लिया है
- Post author By The Task News
- Location Shamli
- No Comments on शामली में पति पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस भी हुई परेशान

- Location Shamli
- Tags U.P, Shamli, Thanabhavan, IPC 151