ग्वालिर में हिंदू महासभा और नगर निगम ने मोक्ष यात्रा निकाली. जिसमें कोरोना से हुई मौतों के बाद संचय की गई अस्थियों को लिया गया. इस यात्रा के जरिये उन अस्थियों को कासगंज स्थित सोरों घाट पर विसर्जित किया जाएगा. लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम से 108 अस्थि कलश लेकर ये यात्रा रवाना हुई. महाराज बाडे पर थोड़ी देर के लिए मोक्ष रथ को रोका गया. जहां सांसद सहित अन्य लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि कोरोना काल में कई लोगों का देहांत हो गया. लेकिन किसी वजह से उनके अपने अस्थियों को लेने नहीं पहुंचे. अब इन अस्थियों को विसर्जित करने का जिम्मा हिंदू महासभा और नगर निगम ने उठाया है ।
- Post author By The Task News
- Location Gwalior
- No Comments on ग्वालिर में हिंदू महासभा और नगर निगम ने मोक्ष यात्रा निकाली
- Location Gwalior
- Tags M.P, Gwalior, Hindu Mahasabha, Corona period, Moksh yatra