प्रयागराज में एक डॉक्टर की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. मामला धूमनगंज से कसारी मसारी क्षेत्र का है. जहां माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार और पड़ोसी ने निजी रंजिश में एक प्राइवेट डॉक्टर पर उसकी क्लीनिक में ही हमला बोल दिया. हमलावर डॉक्टर को क्लीनिक के अंदर से घसीटते हुए बाहर तक ले गए और बाहर भी दौड़ा दौड़ा कर पीटा. पीड़ित डॉ. अब्दुल वाहिद ने बताया कि कोरोनाकाल में वह मरीजों का इलाज कर रहे थे, जिससे कुछ लोग नाराज थे और लगातार क्लीनिक बंद करने का दबाव बना रहे थे. जब वह नहीं माने तो उनके उपर हमला कर दिया गया. हमलावर तौसीफ अहमद खुद को अतीक अहमद का रिश्तेदार बताता है और अतीक के नाम पर ही गुंडई करता है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज किया लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिससे डॉक्टर दहशत में है और बदमाशों के हौसले बुलंद हैं.
- Location Allahabad
- Tags U.P, Prayagraj, hooliganism, Mafia, Atiq Ahamd